(धमतरी) धमतरी पुलिस द्वारा ग्राम बेधवापथरा में स्वच्छता अभियान

  • 03-Oct-24 05:47 AM


धमतरी, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दुगली थाना स्टाफ ने ग्राम बेधवापथरा के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बच्चों के साथ एक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि बच्चों को पर्यावरण और पेड़-पौधों के महत्व के बारे में भी शिक्षित करना था।
स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों के लिए चित्रकारी, पेंटिंग, निबंध लेखन, और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने स्वच्छता के महत्व को समझा।
इस दौरान, बच्चों को पर्यावरण और पेड़-पौधों के जीवन में महत्व को समझाया गया। ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। ग्रामवासी और दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के कर्मचारियों के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम अभियान भी चलाया गया, जिससे बच्चों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने में मदद मिली।
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी श्री टूमन लाल डडसेना, सउनि. प्रकाश नाग, प्रआर. पुरन साहू, आरक्षक गोकुल राम सिन्हा, घनश्याम साहू, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, और काईश टंडन ने विशेष योगदान दिया। उनके प्रयासों ने न केवल बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि पूरे ग्राम को भी प्रेरित किया।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment