
(धमतरी) धमतरी पुलिस ने सभी राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों का भौतिक निरीक्षण किया
- 13-Jul-25 12:43 PM
- 0
- 0
0 बैंक सुरक्षा को लेकर धमतरी पुलिस सतर्क- एसपी के निर्देश पर जिले भर के सभी थानों ने किया बैंकों का निरीक्षण
धमतरी, 13 जुलाई (आरएनएस)। सभी शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच, सीसीटीवी,अलार्म सिस्टम और गार्ड की तैनाती को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। जिले में बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा आमजन की जमा पूंजी की रक्षा के उद्देश्य से धमतरी पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों द्वारा सभी राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण में निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया-:
सीसीटीवी कैमरे की स्थिति एवं कवरेज एरिया की जांच- सुनिश्चित किया गया कि सभी कैमरे कार्यशील हों, उनका एंगल उपयुक्त हो और रिकॉर्डिंग न्यूनतम 30 दिनों तक संग्रहित हो। अलार्म एवं इमरजेंसी सिस्टम की कार्यशीलता- यह देखा गया कि डकैती या संदिग्ध परिस्थिति में अलार्म प्रणाली सक्रिय होकर त्वरित प्रतिक्रिया दे। सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की उपस्थिति-प्रत्येक बैंक में ड्यूटी पर तैनात गार्ड की योग्यता,सतर्कता तथा शस्त्र की स्थिति की समीक्षा की गई। कैश वैन मूवमेंट एवं बैंक लॉकर की सुरक्षा व्यवस्था-कैश ट्रांजैक्शन के समय बैंक द्वारा उठाए जाने वाले एहतियात और लॉकर रूम की निगरानी पर भी चर्चा की गई। ग्राहकों की पहचान सत्यापन व्यवस्था- यह सुनिश्चित किया गया कि हर बैंक संदेहास्पद गतिविधियों पर सतर्क नजर बनाए रखे। इसके अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक प्रबंधकों व कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड, ्रञ्जरू क्लोनिंग, फर्जी ्यङ्घष्ट और सोशल इंजीनियरिंग के नए तरीकों से अवगत कराया गया। उन्हें सजग रहकर कार्य करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना थाना को देने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा-:
> बैंक आमजन की आस्था और जीवन भर की पूंजी का केंद्र होते हैं। उनकी सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी बैंक प्रबंधन को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से और मजबूत करने की आवश्यकता है। हम सभी मिलकर ही सुरक्षित बैंकिंग माहौल सुनिश्चित कर सकते हैं।
धमतरी पुलिस द्वारा समय -समय में इस प्रकार के बैंकों के निरीक्षण नियमित अंतराल पर पुन: किए जाएंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न आने पाए।
धमतरी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि-:
बैंक या एटीएम परिसर में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साइबर ठगी या बैंकिंग फ्रॉड से जुड़ी किसी भी घटना की सूचना तत्काल 1930 या अपने नजदीकी थाना को दें।
जागरूक नागरिक बनें, सतर्क रहें,और पुलिस का सहयोग करें।
धमतरी पुलिस-जनता की सुरक्षा, हमारी प्रतिबद्धता।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...