(धमतरी) धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

  • 27-Mar-25 03:34 AM

धमतरी, 27 मार्च (आरएनएस)। विंध्यवासिनी मंदिर के पास धमतरी के पास धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को धमतरी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,शिव कुमार साहू को भेजा गया जेल। धमतरी शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध धमतरी पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार सख्त कार्यवाही। थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की विंध्यवासिनी मंदिर के पास शिव कुमार उर्फ सरदार नाम का व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार विंध्यवासिनी मंदिर के पास पहुंचकर देखे मुखबिर के बताये व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार चाकू को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था। उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम शिव कुमार साहू उर्फ सरदार पिता रमेश साहू उम्र 30 वर्ष साकिन रामपुर वार्ड धमतरी का रहने वाला बताया। आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार लोहे का चाकू जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.86/25 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। धमतरी पुलिस द्वारा धमतरी शहर में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का नाम:-शिव कुमार साहू उर्फ सरदार पिता रमेश साहू उम्र 30 वर्ष साकिन रामपुर वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ0ग0) धमतरी,जिला- धमतरी (छ.ग.)। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से कार्यवाही में सउनि.जामवंत देशमुख,आरक्षक नागेंद्र सिंग, खेमलाल यादव, , संतोष ठाकुर,भूपेंद्र पदमशाली,डायमंड साहू का विशेष योगदान रहा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment