(धमतरी) नगरनिगम महापौर और आयुक्त ने किया नालों का निरीक्षण

  • 09-Jul-25 10:09 AM

0 नालियों में कचरा नहीं डालने और स्वच्छता बनाए रखने शहरवासियों से की अपील
धमतरी, 09 जुलाई (आरएनएस)। नगरनिगम धमतरी द्वारा वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आज महापौर श्री रामू रोहरा एवं आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल द्वारा सोरिद नाला, पी.डी. नाला एवं नवागांव क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने देखा कि पहले की अपेक्षा नालों की सफाई औरं मरम्मत के चलते जल निकासी व्यवस्था में सुधार हुआ है। भारी बारिश के बावजूद जलभराव की समस्या में कमी देखी गई है।
महापौर श्री रोहरा ने नगर निगम के अमले को धन्यवाद देते हुए निर्देशित किया कि नियमित निगरानी एवं साफ-सफाई कार्यों को जारी रखा जाए, ताकि नागरिकों को बारिश के मौसम में किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयुक्त श्रीमती गोयल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल निकासी के क्षेत्र में टीम तैनात रहे तथा बारिश की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नगर निगम द्वारा नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे नालों में कचरा न डालें तथा स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment