(धमतरी) नवरात्रि-दीपावली से पहले धमतरी की जर्जर सड़कों के लिए मिले विशेष फंड — जन जागरण सेवा समिति ने उठाई मांग
- 14-Sep-25 06:52 AM
- 0
- 0
धमतरी, 14 सितम्बर (आरएनएस)। नगर निगम क्षेत्र की जर्जर सड़कों की स्थिति को देखते हुए जन जागरण सेवा समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मितेश जैन ने शासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि आगामी नवरात्रि और दीपावली पर्व से पहले सड़कों के पुनर्निर्माण हेतु विशेष बजट जारी किया जाए।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में धमतरी निगम क्षेत्र की सभी डामर सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और धूल के कारण नागरिकों की आंखों व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जैन ने उदाहरण देते हुए कहा कि भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर निगम क्षेत्र को हर वर्ष सड़कों के लिए बजट प्रदान किया जाता है, उसी तरह धमतरी को भी समान अधिकार और सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि यदि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है तो आवागमन के साधनों की व्यवस्था भी प्राथमिकता पर होनी चाहिए, तभी जिले को वास्तव में स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकेगा। वर्तमान में कई सड़कों की देखरेख की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है, लेकिन वे भी निगम क्षेत्र में आकर पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। समिति ने मांग की है कि बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और व्यापारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार और जनप्रतिनिधि इस विषय को गंभीरता से लें और शीघ्र आवश्यक कदम उठाएं।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...