(धमतरी) नशामुक्ति एवं यातायात जागरूकता की दिशा में धमतरी पुलिस कर रहा व्यापक अभियान

  • 12-Oct-25 01:56 AM

धमतरी, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। शासकीय उच्च माध्यमिक शाला डोमा में छात्रों को दी गई नशे से दूर रहने व यातायात नियमों का पालन करने की सीख।  यातायात प्रभारी ने कहा -सुरक्षित जीवन के लिए संयम और नियमों का पालन आवश्यक। धमतरी पुलिस यातायात प्रभारी द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय उच्च माध्यमिक शाला डोमा में नशामुक्ति एवं यातायात नियमों के संबंध में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी धमतरी ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को नष्ट कर देता है, इसलिए युवा पीढ़ी को इससे पूरी तरह दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा -  नशा एक ऐसी आदत है जो व्यक्ति ही नहीं, परिवार और समाज को भी खोखला कर देती है। नशामुक्त रहकर ही हम एक स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।
 इसके साथ ही छात्रों को यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें सड़क पर चलते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, और मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसी बातों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, यातायात स्टाफ तथा अधिक संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने यातायात नियमों को लेकर कई प्रश्न पूछे जिनका उत्तर यातायात प्रभारी ने सरल और प्रभावी ढंग से दिया। अंत में विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन जीने एवं सुरक्षित यातायात का पालन करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय प्राचार्य ने धमतरी पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। नशा त्यागें, नियम अपनाएँ - जीवन सुरक्षित बनाएँ धमतरी पुलिस।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment