(धमतरी) नशा मुक्ति व यातायात जागरूकता अभियान

  • 09-Oct-25 11:07 AM

धमतरी, 09 अक्टूबर (आरएनएस)। विगत दिनों माननीय कलेक्टर महोदय,व यातायात प्रभारी के निर्देशानुसार बढ़ते नशे के कुप्रभाव को देखते हुये विगत दिनों धमतरी के ह्रदय स्थल घड़ी चौक में एकदिवसीय नशा मुक्ति अभियान  यातायात विभाग रेडक्रास सोसाईटी,छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान सर्व समाजिक संस्थान प्रबुद्धजन, शिक्षकगण आदि के द्वारा सामाजिक रूप से चलाया गया जहां पर नशे के खिलाफ आंदोलन छेड़ते हुये स्लोगन,नारे व बैनर के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया,व नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया,साथ ही हेल्मेट व ट्रेफिक नियमों के पालन के प्रति भी जागरूक किया गया,इस अवसर पर यातायात प्रभारी के. आर. साहू,बोधन धुव्र सहायक उपनिरीक्षक, डॉ.गणेश साहू जिलाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड धमतरी,आकाश गिरी गोस्वामी रेडक्रास सोसाईटी,शेषनारायण साहू संयोजक जननी सुरक्षा सोसाईटी,मोहनी साहू,प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान,समीना अंजुम,प्रदेश उपाध्यक्ष ,मुनीजा़ हुसैनी प्रदेश मीडिया प्रभारी,शिवा प्रधान रक्तदान एंबुलेंस सेवा संस्थान,मंजू टेमरे,पूजा यादव,भारती सोनी सदस्य छत्तीसगढ़ महिला सेवा संस्थान,रितु प्रधान,सरिता यादव नशा मुक्ति केन्द्र प्रबंधक,नेहा यादव नशा मुक्ति केन्द्र,हिमांशु गिरी गोस्वामी,दीपा गायकवड़,टिकेश्वर निर्मलकर स्पोर्सट ऐकडमी। आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment