
(धमतरी) नशे की हालत में कई लोगों को ठोकर मारने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार
- 07-Oct-25 12:47 PM
- 0
- 0
0 गंभीर धाराओं (गैर इरादतन हत्या) में जेल भेजा, आरोपी की इको वेन ज़ब्त
0 नशे की हालत में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों को कड़ा संदेश
धमतरी, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। रविवार को ग्राम भटगांव रोड में हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में धमतरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी वाहन चालक को गंभीर धारा में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
घटना का विवरण :
दिनांक 06.10.2025 को शाम लगभग 07:00 बजे, ग्राम भटगांव स्थित दीदी की रसोई के सामने एक ईको वेन (क्रमांक ष्टत्र-04-॥ष्ट-0364) के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक, नशे की हालत में वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े व्यक्ति कांशीराम साहू पिता धमकराम साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम पेंडरवानी , जिला बालोद को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से उक्त व्यक्ति वाहन में फँस गया फिर भी चालक रुका नहीं, घसीटता हुआ काफी दूर तक चला गया। इसके बाद आरोपी वाहन चालक ने घटनास्थल से भागने के प्रयास में भटगांव चौक से गोकुलपुर मार्ग की ओर जाते हुए क्रमश:
देवांगन वस्त्रालय के सामने जीवनलाल चंद्राकर (53 वर्ष) तथा केराबाड़ी के पास सायकल सवार घनश्याम नेताम को भी ठोकर मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा कांशीराम साहू को मृत घोषित किया गया।
आरोपी का विवरण :
नाम: सूर्यदेव अग्रवाल
पिता का नाम: स्व. जैनसिंह अग्रवाल
उम्र: 36 वर्ष
स्थायी पता: ग्राम खुंदनी, थाना गुरूर, जिला बालोद
हाल पता: जुनेजा स्टील गली, रत्नाबांधा रोड, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.)
वैधानिक कार्यवाही :
मर्ग जाँच उपरांत प्राप्त शॉर्ट पीएम रिपोर्ट, गवाहों के कथन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध गंभीर धारा 201, 125(7),105 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी वाहन चालक सूर्यदेव अग्रवाल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएँ। सड़क पर चलते समय गति सीमा का पालन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है। धमतरी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...