(धमतरी) नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण : 60 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने लिया प्रशिक्षण

  • 08-Jul-25 02:55 AM

धमतरी, 08 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में संचालित रोजगारपरक कौशल विकास कार्यक्रम का  समापन हुआ। एक से 7 जुलाई तक आयोजित यह प्रशिक्षण  छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, तकनीकी शिक्षा संचालनालय एवं नांदी फाउण्डेशन, नई दिल्ली के त्रिपक्षीय समझौता के तहत किया गया था।  इसमे 60 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सॉफ्ट स्किल्स, लाइफ स्किल्स, टीमवर्क, संवाद कौशल, नेतृत्व क्षमता, इंटरव्यू की तैयारी जैसे विभिन्न व्यावसायिक और व्यक्तिगत विकास से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गय।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को रोजगार के लिए तैयार करना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया। समापन अवसर पर महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण से उनके आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और वे अब बेहतर रोजगार की दिशा में अग्रसर हो सकेंगी। कार्यक्रम में नांदी फाउंडेशन की टीम, लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षकगण  उपस्थित रहे।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment