(धमतरी) पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आज आगाज़

  • 20-Sep-24 06:01 AM


धमतरी, 20 सितम्बर (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आज से छत्तीसगढ़ के धमतरी में शुरू होने जा रही है। यह कथा काटाकुर्रीडीह कुकरेल में आयोजित की जाएगी। पंडित प्रदीप मिश्रा गुरुवार को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से आयोजन समिति के सदस्यों के साथ उनका काफिला बाइपास होते हुए धमतरी के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहां उन्होंने महादेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे।
कथा का आयोजन 24 सितंबर तक चलेगा, जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा दोपहर 2 बजे से कथा का वाचन करेंगे। इस धार्मिक आयोजन को लेकर धमतरी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। खासकर कथा के दौरान ग्राम कुकरेल, सिरौदखुर्द, बनबगौद और बांसपारा से श्रद्धालु पैदल आएंगे, जिसके लिए पुलिस ने करीब 350 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
धमतरी नगर में सुरक्षा के मद्देनजर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक नगरी धमतरी मार्ग बंद रहेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्था के लिए पुलिस का यह प्रयास महत्वपूर्ण है, ताकि सभी भक्त सुरक्षित रूप से कथा का आनंद ले सकें।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment