(धमतरी) पकड़ेे गये दो मोटरसायकल चोर,भेजे गये जेल

  • 22-Oct-24 02:10 AM

धमतरी, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की कुरूद थाना पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से मोटरसायकल चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से चोरी की मोटरसायाकल बरामद किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार बोरतरा थाना गुरूर जिला बालोद के रहने वाला विजय कुमार मंडावी पिता अरूण मंडावी उम्र 30 वर्ष ने कुरूद थाने में अपनी मोटरसायकल पैसन प्लस क्रमांक सीजी 07 एलपी 9621 को शिक्षक कॉलोनी कुरूद से कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर थाना कुरुद द्वारा तत्काल मो.सा.एवं अज्ञात आरोपी के पता साजी के लिए प्रार्थी एवं गवाहों का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण एवं  तकनीकी साक्ष्य के आधार पर विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी गगनदीप, इंद्रजीत सिंह को संदिग्ध हालत में अरिहंत पेट्रोल पंप के पास मिलने पर कड़ाई से पूछताछ पर मेमोरण्डम कथन में आरोपी गगनदीप, इंद्रजीत सिंह दोनों ने मिलकर दिनांक 20.10. 2024 के दोपहर करीबन एक बजे शिक्षक कॉलोनी कुरूद से मोटरसायकल चोरी करना बताया। पुछताछ में आरोपियों ने इस चोरी के अतिरिक्त भी दिनांक 18.10.2024 को शाम को जियो ऑफिस के सामने से एक बाईक एचएफ  डिलक्स क्रमांक सीजी 05  8447 व धमतरी घड़ी चौक के पास शाम करीबन 7 बजे एक पार्किंग में एक बजाज डिस्कवर बाईक क्रमांक सीजी 05 0 4984 चोरी करना बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गगनदीप के कब्जे से बजाज डिस्कवर, एक पैसन प्लस मोसा. एवं आरोपी इंद्रजीत सिंह से एचएफ  डिलक्स पृथक पृथक जप्त किया गया है तथा आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2),3(5)एवं  धारा 3(5) बीएनएस. के तहत वैधाहिक कार्यवाही की गई। 
आरोपियों गगनदीप एवं इंद्रजीत सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment