
(धमतरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने धमतरी में की शुरुआत, अर्जुनी में चलाया स्वच्छता अभियान
- 17-Sep-25 08:28 AM
- 0
- 0
० त्योंहारों के इस पावन अवसर पर स्वच्छता को जीवन का संकल्प बनाएँ, अभियान से जुड़कर इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएँ - रंजना साहू
धमतरी , 17 सितंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशव्यापी सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम तय किया गया है जिसमें स्वच्छता,रक्तदान शिविर,विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान,वृद्धजनों की सेवा,स्वास्थ्य शिविर जैसे विभिन्न सेवा के कार्य होने हैं,यहाँ प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रंजना साहू ने धमतरी में स्वच्छता में भाग लेकर इस इस अभियान की शुरुआत की, ग्राम अर्जुनी में स्वच्छता अभियान भाजपा उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ इसकी शुरुआत करते हुए जनता को इस अभियान से अनवरत जुडऩे का आव्हान किया, श्रीमती रंजना साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज जन्मदिन है, जिस तरह से उन्होंने देश की सेवा की है हम सभी के लिए प्रेरणादाई है, उनकी सेवा से ही प्रेरित होकर भाजपा द्वारा उनके जन्मदिन पर विभिन्न सेवा से जुड़े कार्य हमारी पार्टी नेतृत्व तय करती है उसी के तहत आज स्वच्छता अभियान से सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ है, स्वच्छ भारत अभियान को प्रधानमंत्री जी ने जनभागीदारी से जोड़ा, एक समय में हम देखते थे चारों ओर कचरा गंदगी रहती थी,जब से इसे आमजनता ने आत्मसात किया हमारा देश स्वच्छ देश बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव है और खासकर त्योहारों के इस पावन अवसर पर हम सभी स्वच्छता को जीवन का संकल्प बनाएँ, और इस अभियान से जुड़कर इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएँ जिससे न सिफऱ् हमारा गाँव स्वच्छ दिखेगा अपितु कड़ी से कड़ी जुड़ते हुए पूरा देश स्वच्छ होगा और सुंदर भी होगा,आज से रक्तदान सहित विभिन्न अन्य कार्यक्रम भी लगातार होने हैं मैं पार्टी के कार्यकार्यों से अनुरोध करती हूँ की इस पखवाड़े के माध्यम से हर सेवा के कार्य से जुड़ें और वसुधैव कुटुंबकम की भावना वाले भारत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उक्त अवसर पर भाजपा वरिष्ठ कालीदास सिन्हा, भाजपा जिला महामंत्री राकेश साहू, जनपद सदस्य अग्रवाल साहू, ललित कुमार, माणिक साहू, ग्राम पंचायत सरपंच इंदु मोहित ध्रुव, उपसरपंच लोकेश सिन्हा, मौर्यध्वज सिन्हा, रेवती सिन्हा, वेदप्रकाश ध्रुव, संदीप सोनवानी, लक्ष्मीनारायण सिन्हा, शंकर प्रजापति, नरगिस बंजारे, द्रोपदी ध्रुव, सुषमा सिन्हा, पिन्ती ध्रुव, राधिका सिन्हा, जितेश सिन्हा, संतराम ध्रुव, भूषण साहू, तेजराम सिन्हा, उग्रसेन सिंह चमेली ध्रुव, शंकर सिन्हा, हितेश्वरी सिन्हा सहित ग्रामवासी सेवा पखवाड़ा में शामिल हुए।
0000
Related Articles
Comments
- No Comments...