(धमतरी) प्रधानमंत्री मोदी का जीवन राष्ट्र को समर्पित है- नवीन मार्कण्डेय

  • 25-Sep-25 05:44 AM


० मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है- श्याम अग्रवाल
० जीएसटी एवं नए आयकर कानून से देश की अर्थव्यव्स्था होगी सुदृढ़- अजय पारख
धमतरी, 25 सितम्बर (आरएनएस)। 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 75 वीं जन्म जयंती से लेकर 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यागजनों को उपकरण वितरण जैसे अनेक आयोजन लगातार जिले भर में चल रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को धमतरी जिला मुख्यालय स्थित विमल टॉकीज में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया साथ ही सेवा पखवाड़ा एवं नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉम्र्स को लेकर प्रबुद्धजन संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


)

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आरंग के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के महामंत्री नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बचपन अभावों में बीता परन्तु उनके जिज्ञासु मन में हमेशा ये सवाल रहता था कि हम किसके लिए जीते हैं। स्वामी विवेकानंद का गहरा प्रभाव उनके व्यक्तित्व में बालपन से परिलक्षित होता है। यही कारण है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में सबसे पहली योजना शौचालय निर्माण की बनाई ताकि देश का हर नागरिक विशेष देश की नारी शक्ति स्वाभिमान का जीवन जी सके। कोई व्यक्ति ऐसा न रहे जिसके सर पर छत न हो, इलाज के लिए पैसों के अभाव में देश में किसी नागरिक की मृत्यु न हो, सबको भरपेट भोजन मिले, शुद्ध पेय जल मिले, 140 करोड़ देशवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके इसकी संपूर्ण योजना केंद्र की मोदी सरकार ने बनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर के जाने माने उद्योगपति एवं समाज सेवी श्याम अग्रवाल ने मोदी को एक विजनरी व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रवादी सोच के व्यक्ति है तथा उनके नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि जब मोदी जी ने एक देश एक कर प्रणाली लागू की तो विपक्षियों के द्वारा गब्बर सिंह टैक्स कहकर इसका मखौल उड़ाया गया अब लोग गुड एंड सिंपल टैक्स कह कर इसे एक क्रांतिकारी कदम मानते हैं। महापौर जगदीश रामू रोहरा ने जीएसटी में आए नए रिफॉम्र्स के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का आभार माना। उन्होंने कहा कि जीएसटी का जो नया टैक्स स्लैब लागू हुआ है उससे 99त्न वस्तुएं सस्ती हो गई है और उससे औसतन 50 हजार से अधिक का लाभ आम नागरिक को प्रतिवर्ष होने वाला है। जिलापंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने सभी शासकीय एवं निजी संस्थाओं से अपील की कि जीएसटी के इस नए रिफॉम्र्स के लिए अपनी संस्था की ओर से प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित करें। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने अपने स्वागत उद्बोधन में जिले भर से आए प्रबुद्धजनों, महिलाओं, युवाओं तथा किसान भाइयों सहित समाजजनों का इस कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। विशेष अतिथि के रूप सेवानिवृत प्राचार्य चंद्रशेखर चौबे तथा नगर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेट अजय  पारख ने कर प्रणाली में परिवर्तन को तकनीकी रूप से आर्थिक सुधारों की दिशा में एक जरूरी कदम बताया। आयकर का कानून पुराना होने के कारण अप्रासंगिक हो गया था जिसे आज की परिस्थितियों के अनुरूप बनाया गया, अनेक अनावश्यक धाराओं को समाप्त किया गया। देश में प्रचलित मिश्रित कर व्यवस्था का बोझ अंतिम उपभोक्ता के ऊपर पड़ता था। देश में 17 किस्म के टैक्स और 13 से अधिक उपकर लागू थे जिसे हटाकर जीएसटी लाया गया। जीएसटी का मसौदा मोदी सरकार के पहले ही तैयार किया जा चुका था परन्तु उसे लागू करने का साहस पूर्ववर्ती सरकारें नहीं जुटा पाई। मोदी जी प्रारंभ से ही अपने साहसिक निर्णय के लिए जाने जाते हैं उनके कार्यकाल में देश की अर्थनीति में सुधार हुआ और देश विश्व की आर्थिक शक्तियों में 11 वें पायदान से छलांग लगाकर चौथे पर आया। निश्चित रूप से इन नीतियों का लाभ देशवासियों होगा। प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम के पहले सभी ने मोदी जी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता और जीएसटी रिफॉम्र्स कार्यक्रम के जिला संयोजक कविंद्र जैन ने किया। आभार प्रदर्शन देवा पखवाड़ा के जिला संयोजक राकेश साहू ने किया। डॉक्यूमेंट्री फिल्म तथा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम के जिला संयोजक ठाकुर शशि पवार ने कार्यक्रम को प्रेरणादायी बताया तथा आम जनमानस तक सरकार के नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी पहुंच सके इसके लिए आवश्यक बताया। मंच में पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा,  जिला महामंत्री महेन्द्र पंडित, निगम सभापति कौशल्या देवांगन पूर्व महापौर अर्चना चौबे सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर के व्यवसायी, समाज के पदाधिकारी, चेंबर के पदाधिकारी, कॉलेज के विद्यार्थी, किसान प्रतिनिधि  के अलावा भाजपा नेत्री सरला जैन, दयाराम साहू, जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू, अकबर कश्यप, चेतन हिंदुजा, विजय साहू, उमेश साहू, चंद्रकला साहू , बीथीका विश्वास, रोहिताश मिश्रा, असरु राम साहू, जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी साहू, मोनिका देवांगन, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू,  जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, महेश गोटा,  विनय जैन, मनोहर मानिकपुरी, अमर सिंह पटेल, अजय नाहटा, डीपेंद्र साहू, नरेन्द्र रोहरा, नम्रता पवार, मेघराज ठाकुर, तल्लीन पूरी गोस्वामी, अनीता अग्रवाल, विभा चंद्राकर, चंद्रभागा साहू, गजेंद्र कंवर, कुलेश सोनी, उमानंद कुंभकार, अनिल तिवारी, कोमल देवांगन, रितिका यादव, सूरज शर्मा, ललित मानेक, अग्रवाल साहू, विजय ठाकुर, महेंद्र खंडेलवाल, महावीर चोपड़ा, हेमराज सोनी, रीटा बंजारे, देवेंद्र ध्रुवंशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment