(धमतरी) प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत शिविरों का आयोजन

  • 25-Oct-25 11:01 AM

0 कुरूद विकासखंड के 30 गांवों में लगेंगे शिविर
0  ग्रामीणों को सौर ऊर्जा से जोडऩे की पहल
धमतरी, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में ग्रामीण उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से जोडऩे और योजना के लाभों की जानकारी देने के लिए छत्तीसगढ राज्य विदयुत वितरण कंपनी कुरुद संभाग अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
विद्युत वितरण केंद्र  कुरुद के अंतर्गत बीते 24 अक्टूबर से 7 नवम्बर 2025 तक कुल 30 ग्रामों में पीएम एसजीएम शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना की जानकारी दी जाएगी, जिसमें घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में हर घर को स्वच्छ, सस्ती और आत्मनिर्भर ऊर्जा से जोडऩे के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए  26 अक्टूबर: कुंडेल, 27 अक्टूबर: भखारा, मगरलोड, 28 अक्टूबर: करगा, सिंधौरीकला, बोथा (बोर्सी), हसदा, 29 अक्टूबर: बगौद, मौरिकला, गुजरा, जामगांव, पचपेडी, करेली (बी), भोथींडीह, 30 अक्टूबर: चर्रा, 31 अक्टूबर: कातलबोड़, मंडेली, कोर्रा गाड़ाडीह,  3 नवम्बर: राखी, मंदरौंद, सिवनीकला, 5 नवम्बर: चोरभट्टी, सेलदीप, बगौद, 6 नवम्बर: नारी, भाठागांव और 7 नवम्बर: चरमुडिया में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में बिजली विभाग के अधिकारी और तकनीकी दल ग्रामीणों को योजना की आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, सोलर रूफटॉप स्थापना, तथा सब्सिडी संबंधित जानकारी देंगे।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की मुख्य बातें:
प्रत्येक पात्र परिवार को 300 यूनिट प्रति माह तक मुफ्त बिजली। किलोवाट तक की सोलर प्रणाली लगाने पर केंद्र सरकार द्वारा 40त्न तक की सब्सिडी। बिजली बिल में बचत के साथ अतिरिक्त बिजली ग्रिड में बेचकर आय अर्जित करने का अवसर प्रदान करना है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment