(धमतरी) प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

  • 11-Apr-25 02:21 AM

0 सिटी स्कैन, ब्लड बैंक और पुरुष वार्ड में जाकर मरीजों से ली व्यवस्थाओं की जानकारी
धमतरी, 11 अप्रैल (आरएनएस)। प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल धमतरी का औचक निरीक्षण किया। श्री वर्मा ने जिला अस्पताल के सिटी स्कैन, ब्लड बैंक और पुरुष वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने पुरूष वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा की और अस्पातल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में साफ-सफाई बनाए रखने, मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराने, ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर नगरनिगम महापौर श्री रामू रोहरा, पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्र्णेय, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रिया गोयल, सीएमएचओ डॉ.यूएल कौशिक, डॉ टोंडर, गिरीश कश्यप, डीपीएम श्रीमती प्रिया कँवर सहित अस्पताल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment