
(धमतरी) प्राकृतिक खेती से होगा सतत विकास, धमतरी कृषि परिवर्तन की दिशा में अग्रसर - रामविचार नेताम
- 05-Oct-25 02:28 AM
- 0
- 0
धमतरी, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रामविचार नेताम आज धमतरी में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह कार्यक्रम कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग तथा ब्रह्मकुमारीज़ धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में हरदिहा साहू समाज भवन, रत्नाबांधा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू, महापौर रामू रोहरा, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, प्रकाश बैस, निर्मल बरडिय़ा, राजेश गोलछा, नवीन सांखला सहित ब्रह्मकुमारी संस्थान की बहनें एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। कृषि मंत्री नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती की दिशा में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा इस दिशा में जो अभियान चलाया जा रहा है, वह निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक प्रभावी प्रयास है।
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्रदेश में पशुपालन के क्षेत्र में भी तेजी से प्रगति की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार देशी नस्ल के पशुओं के संरक्षण और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए नेशनल डेयरी बोर्ड के सहयोग से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में दूध उत्पादन वर्तमान स्तर से कई गुना बढ़े। उन्होंने बताया कि धमतरी जिला कृषि के क्षेत्र में तेजी से बदलाव देख रहा है, यहां के किसान अब दलहन, तिलहन एवं सब्जी उत्पादन की ओर भी अग्रसर हो रहे हैं। इससे न केवल पानी की बचत हो रही है बल्कि खेती की लागत में भी कमी आ रही है। कृषि मंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि वे जैविक खेती को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर उत्पादन बढ़ाने की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में अग्रसर हैं और छत्तीसगढ़ कृषि आधारित राज्य होने के नाते इस लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मंत्री नेताम ने कृषि एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शित जैविक उत्पादों की सराहना की।विधायक ओंकार साहू एवं महापौर रामू रोहरा ने भी किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...