
(धमतरी) बच्चा चोर समझे संदिग्ध की सच्चाई आई सामने, निकला मानसिक रोगी
- 27-Apr-25 06:26 AM
- 0
- 0
धमतरी, 27 अप्रैल (आरएनएस)। अरिहंत वाटिका कॉलोनी में एक व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर मचे हड़कंप के बाद जब सच्चाई सामने आई तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल, वह व्यक्ति कोई अपराधी नहीं बल्कि मानसिक रोगी था, जो ओजश्वी नर्सिंग होम से इलाज के दौरान भाग गया था।
पूरा मामला तब सामने आया जब कॉलोनी निवासी गंगाशरण साहू ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को उनका 8 वर्षीय बेटा कॉलोनी के अन्य बच्चों के साथ फुटबॉल खेल रहा था, तभी एक अजनबी व्यक्ति वहां आया और बच्चे से बातचीत करने लगा। कुछ देर में वह जबरदस्ती बच्चे को साथ ले जाने की कोशिश करने लगा, जिस पर लोगों ने विरोध किया और उसे बच्चा चोर समझते हुए पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और स्थानीय लोगों से तस्दीक की। जांच में पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसका नाम विक्रांत पुजारी, उम्र 28 वर्ष, निवासी राम जानकी मोहल्ला, उमरगांव (थाना सिहावा) है। वह पहले आबकारी विभाग के बोराई चेक पोस्ट पर कार्यरत था। उसे परिजनों ने 23 अप्रैल को ओजश्वी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां से वह 24 अप्रैल को भाग गया था। पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि विक्रांत पुजारी 25 अप्रैल को स्वयं अपने घर लौट आया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...