(धमतरी) भविष्य की खेती की दिशा में कदम: धमतरी में स्थापित हुए पाँच वेदर स्टेशन

  • 16-Oct-25 02:53 AM

धमतरी, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला प्रशासन धमतरी, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन तथा एग्रीपालोट एआई के संयुक्त तत्वावधान में संचालित फ्यूचर फार्मिंग एआई आधारित कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत कुरूद विकासखंड में पाँच अत्याधुनिक वेदर स्टेशन स्थापित किए गए हैं।इन वेदर स्टेशनों की स्थापना का उद्देश्य किसानों को मौसम की सटीक एवं समयपूर्व जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी कृषि गतिविधियों की योजना और प्रबंधन वैज्ञानिक ढंग से कर सकें।
   कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचपेड़ी, हंचलपुर, जुगदेही, गोबरा और चरमुडिय़ा में पंचायत कार्यालय प्रांगणों में ये वेदर स्टेशन स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक वेदर स्टेशन लगभग 1000 एकड़ क्षेत्रफल को कवर करेगा और आसपास के किसानों को रीयल-टाइम मौसम अपडेट प्रदान करेगा, जिससे फसल चयन, बुवाई, सिंचाई और कीटनाशक प्रबंधन जैसे कार्य अधिक सटीकता से किए जा सकेंगे।
   इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में 20 गाँवों के 200 किसानों का पंजीयन किया गया है। पंजीकृत किसानों को मौसम आधारित कृषि निर्णय लेने में सहायता हेतु तकनीकी प्रशिक्षण और मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।
   स्थापना उपरांत आयोजित भूमि पूजन समारोह में ग्राम सरपंच, पंचगण, कृषि विभाग के जिला एवं ब्लॉक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान ्रद्दह्म्द्बश्चद्बद्यशह्ल.्रढ्ढ के विशेषज्ञ शांतनु ने किसानों को वेदर स्टेशन के उपयोग व लाभों की विस्तृत जानकारी दी।
   इस अवसर पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के वरिष्ठ एसोसिएट दिनेश बोरसे ने बताया कि मध्य भारत एवं छत्तीसगढ़ का यह पहला जिला और ब्लॉक है, जहाँ किसानों के हित में इस तरह की उन्नत तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने जिला प्रशासन धमतरी तथा कृषि विभाग की इस नवाचारपूर्ण पहल की सराहना की और इसे स्मार्ट कृषि की दिशा में एक मील का पत्थर बताया।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment