
(धमतरी) भाजपा सरकार सदैव किसान हितैषी, आगे भी किसानों के हित में योजनाएँ लाने के लिए प्रतिबद्ध है : रंजना साहू
- 20-Sep-25 07:13 AM
- 0
- 0
० सहकारी समिति डोमा की वार्षिक आमसभा संपन्न, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू की गरिमामयी उपस्थिति
धमतरी, 20 सितबंर (आरएनएस )। सहकारी समिति डोमा की वार्षिक आमसभा का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसानों की उन्नति एवं उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएँ चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं की जानकारी प्रत्येक किसान तक पहुँचाना आवश्यक है। उन्होंने सहकारी समिति के सदस्यों व कर्मचारियों को कहा कि किसानों की सुविधा हेतु निरंतर तत्परता से कार्य करें एवं किसानों के हित में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसान हितैषी रही है और आगे भी किसानों के हित में योजनाएँ लाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभा को संबोधित करते हुए सहकारी समिति अध्यक्ष श्री तुलाराम साहू ने समिति की वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी एवं किसानों के लिए किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में समिति किसानों को और अधिक सुविधाएँ देने हेतु योजनाबद्ध कार्य करेगी। भाजपा जिला महामंत्री श्री राकेश साहू ने कहा कि सरकार की योजनाओं को ज़मीन पर उतारने में सहकारी समितियों की अहम भूमिका है। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना की और किसानों को जागरूक रहने की अपील की, जिससे वे योजनाओं का लाभ समय पर उठा सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीणजन, समिति के सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
00000 ३६०००
Related Articles
Comments
- No Comments...