(धमतरी) मंहगाई कम करने में विफल हुई सरकार - बिन्दा नेताम

  • 29-Sep-25 01:32 AM

धमतरी, 29 सितंबर (आरएनएस)। केंद्र सरकार की ग़लत आर्थिक नीतियों एवं त्रस्ञ्ज के कारण 2017सेआम जनता एवं उपभोक्ता महंगाई के मार से त्रस्त हो चुकी है और देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है सामान्य जीवन उपयोगी चीजें खाद्य सामग्री आटा दाल दुध कृषि उपकरण की किमतो में बैहताशा वृद्धि हुई है ऐसे परिस्थिति केंद्र सरकार द्वारा त्रस्ञ्ज सुधार के नाम पर दरों में मामूली बदलाव कर देश की जनता को लालीपाप देने का काम कर रही है और छ: ग सरकार त्रस्ञ्ज बचत उत्सव मना रही है दर्द भी हम ही दिए हैं दवा भी हम ही देंगेकहावत कर प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रहे हैं महिलाओं को महतारी वंदन योजना का एक हजार देकर घरेलू बिजली बिल दोगुना बढ़ा दिए जिससे आम जनता का शोषण हो रहा है केंद्र व राज्य सरकार महंगाई कम करने में पुरी तरह विफल हुई है अपने नाकामी को छुपाने के लिए त्रस्ञ्ज बचत त्योहार मना रहे हैं सरकार बढ़ी हुई बिजली बिल को वापस ले वरना जनता समझ चुकी है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment