
(धमतरी) माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों को स्वर्णप्राशन व सुपोषण किट वितरण
- 30-Sep-25 06:10 AM
- 0
- 0
धमतरी, 30 सितम्बर (आरएनएस)। रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी द्वारा आयुष विभाग के सहयोग से सोमवार को देवांगन भवन हटकेसर में परियोजना स्तरीय महतारी मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम धमतरी की सभापति विभा चंद्राकर तथा पार्षद सुभाष नगर पूर्णिमा देवांगन उपस्थित रहीं। अतिथियों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने यह पहल महत्वपूर्ण है।

)
शिविर में माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुपोषित बच्चों का वजन एवं ऊँचाई लेकर उनका स्वास्थ्य मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 70 बच्चों को स्वर्णप्राशन, 5 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार, 10 गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट तथा 4 बच्चों को स्वस्थ शिशु सम्मान प्रदान किया गया।
आयुष विभाग के विशेषज्ञों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने माताओं को संतुलित आहार, पोषण एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में यह प्रयास कारगर सिद्ध होगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...