(धमतरी) मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर लिया जायजा

  • 18-Sep-25 01:09 AM

*सभी तैयारियां समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए*

धमतरी 18 सितंबर (आरएनएस):मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा करेली बड़ी पहुंचे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार भी उनके साथ रहे।

कलेक्टर मिश्रा ने सबसे पहले हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने करेली कार्यक्रम स्थल मंडी परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंच व्यवस्था,वीआईपी और आम नागरिकों के बैठक स्थल, प्रवेश एवं निकासी द्वार, वाहन पार्किंग व्यवस्था आदि का बारीकी से अवलोकन किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम स्थल के नक्शे का भी उन्होंने निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने समय रहते सभी तैयारियाँ गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए । 

कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आने वाले जनसमूह को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय व्यवस्था और यातायात नियंत्रण जैसी सुविधाओं को सुचारू बनाने पर विशेष जोर दिया। इस मौके पर उन्होंने नव निर्मित महतारी सदन का भी अवलोकन किया । इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता,पीएचआई, एसडीओ लोकनिर्माण,तहसीलदार , सीईओ, जनपद सहित स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

 पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट, पार्किंग स्थल तथा आपातकालीन मार्ग की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व तैयारी के साथ सुनिश्चित की जाएं।

निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों की जानकारी दी। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर समय पर व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 मुख्यमंत्री साय के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ तैयारियों में जुटा हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment