
(धमतरी) में बड़ा हादसा: अनियंत्रित बस पलटी, 4 साल की बच्ची की मौत, 6 लोग घायल*
- 25-Sep-25 01:45 AM
- 0
- 0
धमतरी। 25 सितबंर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नगरी की ओर जा रही एक यात्री बस स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्ची रागिनी निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।यह हादसा केरेगांव थाना क्षेत्र के खड़ादाह गांव के पास नगरी-सिहावा रोड पर हुआ। जानकारी मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया।बताया जा रहा है कि यह बस डीआरडी कंपनी की थी, जो धमतरी से नगरी की ओर जा रही थी। रास्ते में चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और बस सड़क किनारे पलट गई।हादसे में घायल यात्रियों में ग्राम बेलौदी निवासी टीकाराम साहू (58) और उनकी पत्नी कुमारी बाई (54) शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ग्राम बासनवाही की कलेसिया निषाद और उसकी नातिन रागिनी निषाद को भी 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रागिनी को मृत घोषित कर दिया।कलेसिया निषाद ने बताया कि वह अछोटा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी और अपनी नातिन के साथ घर लौट रही थी। मासूम बच्ची की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है। फिलहाल केरेगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...