(धमतरी) यूथ हॉस्टल ने शरद पूर्णिमा पर किया रात्रि कालीन ट्रेकिंग

  • 08-Oct-25 09:25 AM

धमतरी, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। यूथ हास्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की धमतरी ईकाई द्वारा 5 अक्टूबर रविवार को रात्रि कालीन ट्रैकिंग का आयोजन किया गया। सचिव सुबोध महावर ने बताया शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में की गई इस ट्रेकिंग में  विभिन्न आयु वर्ग के 40 लोगों ने भाग लिया ,रायपुर से भी लोग आए हुए ।
चेयरमैन हुकुमचंद मिन्नी ने बताया कि रविवार शाम 6 बजे धमतरी से बस द्वारा चारामा होते हुए अवरी की रानी माई मंदिर पहाड़ी गये। वहाँ पहाड़ी में रात में ट्रैकिंग की गई और देवी मां के दर्शन किए गये। कार्यक्रम में शाम की हाई टी, रात्रि भोज  और शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रात्रि 12 बजे खीर खाया द्य सभी लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष,सचिव एवं मीडिया प्रभारी ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी जाहिर की द्य संस्था द्वारा मंदिर समिति को घड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।  यह ट्रैक धमतरी यूनिट के अध्यक्ष रमेश देव और कोषाध्यक्ष वेंकटेश्वर साहू द्वारा बनाया गया थाद्य संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ अनंत दीक्षित ने नए सदस्यों को यूथ हास्टल के सम्बंध में जानकारियां दीं और  बताया कि  विगत कई वर्षों से हम शरद पूर्णिमा के आस-पास रात्रिकालीन ट्रेकिंग का प्रोग्राम आयोजित करते हैं जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। उपाध्यक्ष मनीष चंद्राकर,  एकता सिंह, डॉ प्रीति वर्मा, काजल मुंजवानी और लक्ष्मी देवांगन द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक एवं मनोरंजक खेल खिलाए गए। कार्यक्रम में नैशनल कौन्सिल सदस्य योगेश कुमार गुप्ता, एपीसी धनंजय सोनकर, हेमंत डेकाटे,मीडिया प्रभारी डॉ भूपेंद्र साहू,  दीक्षा साहू, कमलेश कोठारी, राजेन्द्र आनंद,डॉ प्रकाश चंद्र चौधरी, डॉ शक्ति वर्मा, इनाया वर्मा,  राकेश,  प्रतिभा, यशराज महावर, तेज प्रकाश रिगरी, टिक्की निर्मलकर, अंशुल, राधेश्याम अग्रवाल ,ओमी शर्मा, सुशील शर्मा,रवि , सीमा सोनी,  घनश्याम सोनी,  देबाशीष हाजरा,  संपा हाजरा एवं रायपुर से डॉ लिगेंद्र वर्मा, भारत गजपाल, गौतम झा, जोशीमठ उत्तराखंड से सुनीता और निधि ने अपनी सहभागिता दी।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment