(धमतरी) राज्यपाल रमेन डेका निजी प्रवास पर धमतरी आए,

  • 25-Sep-25 03:18 AM

० राज्यपाल से रेडक्रास पदाधिकारियों की सौजन्य भेंट
० जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करें - राज्यपाल
धमतरी, 25 सितम्बर (आरएनएस)। प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका आज अपने एक दिवसीय निजी प्रवास पर धमतरी पहुंचे। गंगरेल बांध स्थित बरदिहा रिसॉर्ट में रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राज्यपाल से सौजन्य भेंट की।  सदस्यों ने  राज्यपाल को  पौधा भेंट किया । इस अवसर पर पदाधिकारियों ने जिले में रेडक्रास द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को उपलब्ध कराई जा रही त्वरित सेवाओं तथा टीबी मरीजों को दी जा रही सहायता की जानकारी दी। राज्यपाल डेका ने जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में ठोस पहल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में रेडक्रास के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, व्यापारी वर्ग एवं आम नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने 'निक्षय मित्रÓ पहल की जानकारी लेते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। गंगरेल बांध में राज्यपाल ने  बोटिंग की । इस दौरान उन्होंने गंगरेल बांध के जल भराव की स्थिति और छोड़े जा रहे पानी की भी जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन  कुरेसिया ने अवगत कराया कि बांध में वर्तमान में 14 हजार 270 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है तथा 4 हजार 450 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे जल स्तर संतुलित बना हुआ है। Óराज्यपाल का धमतरी भ्रमण  पर  कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । Ó भेंट के दौरान रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमेन  शिवा प्रधान, जिला संगठक आकाश गिरी गोस्वामी, सदस्य प्रबंध कार्यकारिणी  गुरूशरण साहू एवं आजीवन सदस्य  डूमन साहू उपस्थित रहे।Ó




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment