
(धमतरी) रामनवमी शोभायात्रा के दौरान रही तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- 08-Apr-25 06:02 AM
- 0
- 0
धमतरी, 08 अप्रैल (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय के कुशल निर्देशन में, रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस बार सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त थी कि शोभायात्रा के दौरान एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक निगरानी रखी गई और पूरी यात्रा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय, कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया गया। इसके अलावा, एएसपी, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, डीएसपी सहित जिले के सभी थानाध्यक्षों और पुलिस कर्मचारियों की निगरानी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। खासतौर पर, सायबर टीम और सादी वर्दी में तैनात पुलिस बलों ने भी बटंचियों पर खास ध्यान रखा और किसी भी असामाजिक तत्व पर निगरानी बनाए रखी। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम से भी सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। पुलिस द्वारा हर पहलू पर ध्यान रखा गया था ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो। रामनवमी के इस धार्मिक पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय ने धमतरी जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस सफलता का श्रेय धमतरी पुलिस के समर्पित प्रयासों और सुरक्षा व्यवस्था को जाता है।
इस दौरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, डीएसपी ट्रैफिक मोनिका मरावी, एसडीएम पियुष तिवारी, तहसीलदार सूरज बंछोर, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राजेश मरई, थाना प्रभारी दुगली निरी. टुमन डडसेना, थाना प्रभारी मगरलोड निरी. राजेश जगत, थाना प्रभारी रूद्री उप निरी. अमित बघेल और अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी में उपस्थित थे।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...