(धमतरी) रिहायशी इलाके में अवैध रूप से फटाखों का भंडारण

  • 18-Oct-25 02:02 AM

0 धमतरी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
धमतरी, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। धमतरी पुलिस ने जब्त किए लगभग लाखों रूपये मूल्य के विस्फोटक फटाखे। अवैध विस्फोटक सामग्री रखने पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज। अस्थायी लाइसेंसधारी द्वारा घर में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण - शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही - लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू। एसपी धमतरी के निर्देशन में,सीएसपी. एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की टीम द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजऱ सुरक्षा एवं जनसुरक्षा की दृष्टि से फटाखा दुकानों और भंडारण स्थलों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान विवेकानंद कॉलोनी, गली नं. 03 धमतरी में रहने वाले आरोपी - हरेश साधवानी पिता श्याम साधवानी उम्र 44 वर्ष द्वारा अपने रिहायशी मकान में अवैध रूप से फटाखों का भंडारण करना पाया गया। धमतरी पुलिस टीम एवं तहसीलदार द्वारा मौके पर जांच करने पर विभिन्न प्रकार के फटाखों से भरे कुल- 10 नग बड़े कार्टून, 09 नग विमल थैले, 06 नग छोटे बोरे एवं 01 नग अन्य फटाखे, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लाखों रूपये आंकी गई है, जब्त किए गए। आरोपी द्वारा विस्फोटक पदार्थों का अवैध एवं असुरक्षित भंडारण किए जाने पर उसके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 278/25, धारा 288 भारतीय न्याय संहिता (क्चहृस्) एवं धारा 09(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।
आरोपी का नाम -:  हरेश साधवानी पिता श्याम साधवानी उम्र 44 वर्ष,साकिन विवेकानंद नगर धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)। आरोपी द्वारा अपने घर में नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था, जबकि उसके पास केवल अस्थायी लाइसेंस था। ऐसे लाइसेंसधारक जो निर्धारित शर्तों का उल्लंघन करते हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे अवैध विस्फोटक भंडारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment