(धमतरी) लाखों के विकास कार्य की स्वीकृति के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव का रंजना साहू ने जताया आभार
- 17-Jan-25 01:15 AM
- 0
- 0
धमतरी, 17 जनवरी (आरएनएस)। धमतरी शहर के मध्य में स्थित बांसपारा वार्ड में जिला साहू संघ भवन में सामुदायिक भवन में विस्तार करने के लिए लाखों के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी के द्वारा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू कि अनुशंसा से मिली है। रंजना साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जिला साहू संघ धमतरी के सामुदायिक भवन में सामाजिक पदाधिकारीयों के द्वारा शेड निर्माण, फ्लोरिंग कार्य एवं फुटपाथ निर्माण कार्य की मांग की गई थी, जिसे रंजना साहू ने गंभीरता से लेते हुए अधोसंरचना विकास मद से स्वीकृति दिलाने उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी से मांग किए थे, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिली है, जिसके लिए समस्त जिला साहू समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं में हर्ष व्याप्त है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...