
(धमतरी) शोभाराम स्कूल में चला सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान
- 17-Sep-25 08:29 AM
- 0
- 0
धमतरी, 17 सितंबर (आरएनएस)। धमतरी पुलिस द्वारा जिलेभर में छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शासकीय शोभाराम हाई स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां छात्रों को ट्रैफिक नियमों और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में यातायात शाखा के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, और ट्रैफिक नियमों का पालन करना उनकी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने यह भी समझाया कि तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है।
नशा मुक्ति के विषय पर भी छात्रों को जागरूक किया गया। युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर चेतावनी देते हुए कहा गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि शिक्षा और भविष्य को भी अंधकार में धकेलता है। विद्यार्थियों को "नशा नहीं, शिक्षा हां" का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। बच्चों ने भी पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ट्रैफिक नियमों को लेकर सवाल पूछे, जिनके जवाब अधिकारियों ने सरल शब्दों में समझाए।
धमतरी एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को कम उम्र से ही जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में प्रेरित करना है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम जिले के अन्य स्कूलों में भी आगे जारी रहेंगे।
०००००
Related Articles
Comments
- No Comments...