.jpeg)
(धमतरी) श्रीराम केवल एक महापुरुष नहीं, बल्कि हमारे संस्कारों, संस्कृति और धर्म का प्रतीक हैं : रंजना साहू
- 21-Sep-25 07:46 AM
- 0
- 0
0-धर्म, कर्तव्य और सेवा जब एक साथ चलते हैं, तो समाज स्वत: प्रगति की ओर अग्रसर होता है : जनपद उपाध्यक्ष केशव साहू
0-ग्राम गागरा में शेड निर्माण का हुआ लोकार्पण एवं दो दिवसीय रामधुनी कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू रहीं मुख्य अतिथि

)
धमतरी, 21 सितम्बर (आरएनएस)। ग्राम गागरा में भव्य रूप से आयोजित दो दिवसीय रामधुनी कार्यक्रम का शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम नाम के संकीर्तन और मंगलाचरण के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी, श्रद्धालु एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्रीमती साहू ने सबसे पहले सार्वजनिक कार्यक्रम हेतु नवनिर्मित शेड का विधिवत लोकार्पण किया और ग्रामवासियों को सौंपते हुए उन्हें इस सार्वजनिक सुविधा का लाभ लेने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह शेड ग्राम में धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी, रामधुनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा श्रीराम केवल एक महापुरुष नहीं, बल्कि हमारे संस्कारों, संस्कृति और धर्म का प्रतीक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हमें सिखाता है कि कैसे हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए, सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलें। हमें चाहिए कि हम सभी अपने जीवन में मर्यादा का पालन करें और सदैव धर्म के रास्ते पर चलते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाएं। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा रामधुनी जैसे धार्मिक आयोजन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आने वाली पीढिय़ों को भी धर्म, संस्कृति और सदाचार के प्रति प्रेरणा मिलती है। जनपद पंचायत धमतरी उपाध्यक्ष श्री केशव साहू ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हमें यह सिखाता है कि धर्म, कर्तव्य और सेवा जब एक साथ चलते हैं, तो समाज स्वत: प्रगति की ओर अग्रसर होता है। हम सभी को चाहिए कि हम श्रीराम के आदर्शों को न केवल मंदिरों और भजन-मंडलियों तक सीमित रखें, बल्कि अपने जीवन में, अपने व्यवहार में भी उतारें। इस अवसर पर भोथली मण्डल अध्यक्ष मिश्री पटेल, पूर्व जनपद सदस्य रामाधार साहू, ग्राम गागरा के सरपंच अनिता योगेश साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष उत्तम चोपडिय़ा, तीजूराम ध्रुव, प्रहलाद साहू, नरेश दास बघेल, गोविंद साहू, मनोज ध्रुव, समस्त पंचगण, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवा समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। पूरा ग्राम धार्मिक भक्ति में सराबोर नजर आया और वातावरण "जय श्रीराम" के उद्घोष से गूंज उठा।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...