
(धमतरी) संयुक्त किचन शेड में पक रहे मध्यान भोजन का अवलोकन
- 18-Oct-25 10:41 AM
- 0
- 0
धमतरी, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार गोकुलपुर स्थित, संयुक्त किचन शेड में धमतरी शहरी क्षेत्र की शालाओं के लिए पक रहे मध्यान भोजन प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार ड्यूटी में नोडलअधिकारी ,व संस्था प्रमुख एवं शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ एवं संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक,दीपक शर्मा अवलोकन पर पहुंचे। वे प्रात:कालीन पहुंचकर किचन शेड के स्वच्छता का और खाद्य सामग्री का निरीक्षण कर भोजन वितरण के पूर्व पके हुए भोजन का स्वाद चखा। पके हुए भजन में शहरी क्षेत्र के स्थित शालाओं के प्राथमिक माध्यमिक और अनुदान प्राप्त शालेय विद्यार्थियों को चांवल, दाल, हरी , हरी सब्जी वितरित किया गयाहै। नोडल अधिकारी शर्मा ने भोजन को संतोषप्रद और वितरण योग्य बताया। संयुक्त किचन शेड में किनारे के रिक्त स्थानपर गार्डनिंगकर फूल वाले पौधे ऊगाने हेतु सुझाव विकासखंड शिक्षा कार्यालय को प्रेषित किया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...