(धमतरी) संवेदनशील मंडल मेचका में आरएसएस का शताब्दी पर्व

  • 15-Oct-25 03:04 AM

नगरी धमतरी, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। नगरी धमतरी- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष- 'नगरी खंडÓ के संवेदनशील 'मंडल मेचकाÓ में आज 15/10/2025 को 'विजयादशमी उत्सवÓ मनाया गया मुख्य वक्ता महेन्द्र नेताम जी - खंड संपर्क प्रमुख, अध्यक्षता श्री गोपाल सोरी जी प्रमुख-भुंजिया  समाज खालगढ़ व विशेष अतिथि प्रयाग चंद बिसेन जी खंड सह संघचालक नगरी ने की।  मुख्य वक्ता ने पंच परिवर्तन पर संघ के सात कार्यों पर प्रमुखता से अपनी बात रखी। उत्सव में विशेष रूप से जीवन नाग जी सरपंच मेचका, खंड कार्यवाह मोतीलाल दिवाकर जी,   दिनेश्वरी नेताम जी ( समाज.सद्भाव सह प्रभारी), विमला ध्रुर्वा जी पूर्व सरपंच, जोहन नेताम जी, पूरन ध्रुव जी,  गयाराम मांझी जी, प्रताप यादव जी, हुलफी साहू जी, ममता जी, नीरू साहू जी, गणेश प्रजापति जी वरिष्ठ नागरिक, भूपेंद्र नाग जी, संतोष ठाकुर जी, शिवशंकर साहू जी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


)




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment