
(धमतरी) सड़क सुरक्षा को लेकर धमतरी यातायात पुलिस ने की सख्त कार्यवाही
- 13-Jul-25 02:06 AM
- 0
- 0
0 नो पार्किंग में खड़े 09 वाहनों पर कार्यवाही,अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दी गई समझाइश
धमतरी, 13 जुलाई (आरएनएस)। धमतरी पुलिस यातायात प्रभारी द्वारा शहर में सुगम,सुरक्षित एवं दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सिहावा चौक से शांति कॉलोनी चौक तक नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े कुल 09 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर अवैधानिक रूप से खड़े इन वाहनों से यातायात बाधित हो रहा था। साथ ही रूद्री चौक में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को आवश्यक समझाइश दी गई। दुकानों के सामने सामान फैलाकर रखने एवं ग्राहकों के वाहनों को अनियंत्रित तरीके से पार्क करने पर आमजन को हो रही असुविधा को देखते हुए दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने और ग्राहकों की गाडिय़ों की सुव्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई। यातायात पुलिस द्वारा यह कार्यवाही आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि शहर में बेहतर और व्यवस्थित यातायात प्रणाली सुनिश्चित की जा सके।
यातायात पुलिस की आमजन से अपील:
कृपया नो पार्किंग क्षेत्रों में वाहन पार्क न करें
दुकानदारगण दुकानों का सामान सड़क तक न फैलाएं
यातायात नियमों का पालन करें
दुर्घटना रहित और व्यवस्थित शहर निर्माण में पुलिस का सहयोग करें। धमतरी यातायात पुलिस जनहित में कार्यरत है और आमजन की सुविधा व सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...