
(धमतरी) सामाजिक अंकेक्षण शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम - तहसीलदार सिरमौर
- 10-Oct-25 01:28 AM
- 0
- 0
0 पालक बालक व शिक्षक का समन्वय आवश्यक है
धमतरी, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। शासन के आदेशानुसार 8 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में सामाजिक अंकेक्षण व बालक पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन रखा गया था। सामाजिक अंकेक्षण में संकुल नोडल अधिकारी मधुकर सिरमौर तहसीलदार ने कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है ।जो वर्तमान व्यवस्था में बदलाव व सुधार लाया जा सकता है।

अंकेक्षण नोडल अधिकारी बलेश कुमार साहू व्याख्याता ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम, खेलकूद ,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व, स्काउट ,गाइड ,राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस ,इको क्लब, यूथ क्लब, मॉडल प्रतियोगिता, सफाई व्यवस्था तथा विद्यार्थियों के मानसिक स्तर का निरीक्षण कर संतोष जाहिर किया। प्रभारी प्राचार्य एल .एन. साहू रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता ने विद्यालय की उपलब्धियां व सामाजिक सहभागिता को अवगत कराया तथा बच्चों के शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने हेतु किये जा रहे प्रयासों को बताया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के बलिराम साहू, कुंदन ढालेन, संकुल समन्वयक, गूहलेद सनहरा, कुबेर साहू उप सरपंच, राजकुमार, मोतीराम, नीतू ,व्याख्याता गण राकेश साहू, रामशरण मिश्रा, धनंजय सोनकर, गोविंद सिन्हा ,एल.एन. शांडिल्य, विनोद ध्रुव ,महेंद्र साहू, डोमन ध्रुव ,उमाकांत साहू, मंजूषा साहू, रेखा देहारी, दीप्ति शुक्ला, स्वाति सोरी, रेणुका ध्रुव, दुर्गा साहू ,विमला साहू ,किशोरी कश्यप , लखन्तीन तथा पालक गण एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...