(धमतरी) सिहावा रोड में चाकू लहरा रहा युवक गिरफ्तार

  • 03-Apr-25 02:42 AM

धमतरी, 03 अप्रेल (आरएनएस)। सिहावा रोड धमतरी में धारदार बटंची चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार  थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी मुखबीर से सुचना मिली कि पूजा राईस मिल सिहावा रोड धमतरी में एक व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार बटंची चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार पूजा राईस मिल सिहावा रोड धमतरी के पास पहुंचकर आरोपी को पकड़ा गया। पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुलशन उर्फ पिन्टू साहू पिता धनी राम साहू उम्र 25 साल साकिन दानी टोला बरपारा धमतरी का रहने वाला बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से चाकू बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बता दें किधमतरी पुलिस द्वारा धमतरी शहर में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment