(धमतरी) सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी,तीन गिरफ्तार

  • 27-Jul-24 01:31 AM

धमतरी, 27 जुलाई (आरएनएस)। जिले के कुरूद और कचना में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने दुर्ग जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तथा उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमृत विहार कालोनी कुरूद निवासी राजेश कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने पत्नी बच्चो के साथ अपने मकान मे ताला लगाकर अपने गृह ग्राम गोबरा नवापारा (बगदेहीपारा) गया हुआ था। तथा दिनांक 7 जुलाई के 9 बजे वापस आकर देखा तो उसके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर देखा तो घर का दरवाजा एवं आलमारी खुला था आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम कुल जुमला 8 लाख रूपये नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।  रिपोर्ट पर थाना कुरूद में धारा 305 (ड्ड). 331 (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर सूचना, सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो का गहराई से अवलोकन किया जा रहा था। दिनांक 26 जुलाई को मूखबीर सूचना के आधार पर संदेहियों सागर निर्मलकर, सूरज साहू, आशीष देवांगन तीना निवासी अमलेश्वर दुर्ग को पकड़कर पूछताछ किया जो बताये कि दिनांक 6-7 जुलाई के दरम्यानी रात्रि में केनाल रोड अमृत विहार कालोनी कुरूद के सुने मकान का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोना-चांदी एवं नगदी रकम को चोरी करना बताये तथा दिनांक 11 जुलाई को बस स्टेण्ड कचना के साहू होटल के शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर घुसकर चोरी का प्रयास करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से कुरूद से चोरी किये सोना-चांदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल,बैटरी युक्त इलेक्ट्रानिक कटर मशीन,को जप्त किया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा गया है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment