(धमतरी) सेवा निवृत्त प्रधान पाठक ने पत्नी के जन्म दिन पर स्कूल में डेढ़ दर्जन मोटिवेशनल एवं प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें भेंट की

  • 24-Sep-25 05:44 AM


धमतरी, 24 सितम्बर (आरएनएस)। सेजेस सिंगपुर द्वारा जब से सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तब से नियमित समुदाय के लोग विद्यालय से जुड़ रहे हैं। अब हालात यह है कि लोग अपने जन्म दिन,बच्चे के जन्म दिन,वैवाहिक  वार्षिक उत्सव,पुण्य स्मृति ,प्रियजन की स्मृति के बहाने स्कूल पहुंचकर स्कूल को कुछ न कुछ भेंटकर समृद्ध कर रहे हैं। ज्ञात हो कि समुदाय के समर्थन से स्थापित विद्यालय थाती को विविध पुस्तकें देकर समृद्ध बनाने का काम समाज के हर तबके के लोग कर रहे हैं। इसी परंपरा के निर्वहन हेतु दुर्योधन मरकाम अपनी पत्नी  मीना कुमारी मरकाम के जन्म दिवस पर   सेजेस सिंगपुर पहुंचकर प्रेरणादायी एवम प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित डेढ़ दर्जन किताबें एवं अंग्रेजी की डिक्शनरी विद्यालय को भेंट की। इस अवसर पर सिंगपुर के सरपंच लोमेश्वर साहू,डॉ हेमन्त साहू, सफीना बानो, राधेलाल सिन्हा एवम विशेष रूप से डाइट नगरी के व्याख्याता जोहन नेताम आदि लोग  उपस्थित थे।  दुर्योधन मरकाम की इस पहल के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य  एवम समस्त शिक्षकों ने कृतज्ञता ज्ञापित कर उन्हें आश्वस्त किया गया है कि समुदाय से प्राप्त प्रत्येक सामग्री का सदुपयोग बच्चों के अधिगम में वृद्धि हेतु किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वाचनालय पहुंचकर वाचनालय  प्रभारी मोनिका रावटे से बच्चों के द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पुस्तक पढऩे का आह्वान किया। इस अवसर पर जोहन नेताम ने अपने उद्बोधन में किताब को मनुष्य के विकास की चाबी बताते हुए किताबों से दोस्ती कर खूब पढऩे की प्रेरणा दी। बच्चों ने इस अवसर पर मन लगाकर पढऩे का संकल्प लिया।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment