
(धमतरी) सेवा पखवाड़ा दिवस पर विभिन्न विभागों के शिविर का सफल आयोजन
- 25-Sep-25 03:20 AM
- 0
- 0
धमतरी, 25 सितम्बर (आरएनएस)। सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर विगत दिवस जनपद पंचायत नगरी, जिला धमतरी में दिव्यांगजनों एवं आम नागरिकों की सुविधा हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिव्यांगजनों के परीक्षण, मूल्यांकन, प्रमाण पत्र प्रमाणीकरण/नवीनीकरण, यू.डी.आई.डी. पंजीयन/वितरण, श्रम कार्ड पंजीयन, स्वास्थ्य परीक्षण, खाद्य विभाग से संबंधित कार्य तथा परिवहन विभाग द्वारा बस पास एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही जिला अग्रणी बैंक द्वारा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित कार्य भी संपन्न किए गए। इस अवसर पर कुल 102 हितग्राही लाभान्वित हुए। इनमें 67 दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु पंजीयन, 07 श्रमिकों का संगठित श्रम कार्ड हेतु पंजीयन, परिवहन विभाग के माध्यम से 22 हितग्राहियों को लर्निंग लाइसेंस एवं 01 हितग्राही को बस पास जारी किया गया। इसके अतिरिक्त खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड हेतु 05 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में बलजीत छाबड़ा, अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, हृदय राम साहू उपाध्यक्ष, मुनेन्द्र ध्रुव सदस्य, प्रेमलता नागवंशी सदस्य, मोहम्मद हनीफ सदस्य, जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा समाज कल्याण विभाग, जिला धमतरी के उपसंचालक उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन से दिव्यांगजनों और हितग्राहियों को समय पर आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हुईं। यह पहल शासन की जनहितैषी सोच और सेवा पखवाड़ा दिवस को सार्थक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम सिद्ध हुई।
Related Articles
Comments
- No Comments...