(धमतरी) 256 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प 10 को

  • 13-Oct-25 03:17 AM

धमतरी, 03 मार्च (आरएनएस)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी आगामी 10 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कम्पोजिट भवन स्थित जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक बीमा सखी, सिटी कैरियर एजेन्ट, रूरल एजेंट, नॉर्मल एजेंट एवं हेड कुक, इलेक्ट्रीशियन और सिक्योरिटी गार्ड सहित कुल 256 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, स्नातक और आईटीआई उत्तीर्ण हो, वे इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक सभी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति, निवास, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो  पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment