(धमतरी) 33 वर्षों से भगवान की सेवा में समर्पित दाऊ कृष्णकुमार गुप्ता का जीवन- श्रद्धा और सेवा की मिसाल - रंजना साहू

  • 14-Jul-25 11:21 AM

0 प्रभु की भक्ति के अलावा किसी और चीज की कामना नहीं की : दाऊ कृष्णकुमार गुप्ता
0 श्रावण मास के प्रथम सोमवार में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर रंजना साहू ने समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना एवं 33 वर्षों से भगवान की भक्ति में समर्पित दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता व कांवरियों का तिलक लगाकर किए अभिनंदन



धमतरी, 14 जुलाई (आरएनएस)। सावन माह के प्रथम सोमवार को महानदी के पावन तट में विराजमान ग्राम रुद्री में स्थित प्राचीन रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में जलअर्पित व पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र की खुशहाली की  कामना करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने आशीर्वाद लिए, साथ ही गंगा महाआरती में शामिल हुई। बोलबम कांवरिया कल्याण संघ जो विगत 33 वर्षों से लगातार निकालीं जाने वाली कांवर यात्रा के प्रमुख श्री दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता जी एवं कावरियों का सम्मान तिलक लगाकर अभिनंदन पूरे क्षेत्र वासियों की ओर से करते हुए भगवान शिव के पवित्र श्रावण मास की बधाई शुभकामनाएं दिए। पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार अत्यंत पवित्र महीना श्रावण मास को माना जाता है जो कि भगवान शिव की को समर्पित है, श्रद्धा और विश्वास से की गई शिव उपासना से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती है सुख समृद्धि की प्राप्ति, रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय मंत्र के जाप से कर्मों का शुद्धिकरण, रोगों और संकटों से मुक्ति, आध्यात्मिक उन्नति मिलती है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि बोलबम कांवरिया कल्याण संघ 33 वर्षों से लगातार कांवर यात्रा निकाल रहे हैं जिसमें भगवान की सेवा में समर्पित दाऊ कृष्णकुमार गुप्ता जी का जीवन- श्रद्धा और सेवा की मिसाल है। भगवान की सेवा को अपना जीवन समर्पित करने वाले गुप्ता जी आज भी उसी श्रद्धा और ऊर्जा के साथ मंदिर में कांवरिया श्रद्धालुजनों के साथ आकर पूजा अर्चना करते हैं जिसे उन्होंने 33 साल पहले शुरू किया था, स्थानीय श्रद्धालु उनकी सेवा भाव से अभिभूत है, उनका त्याग, संयम और अनुशासन हर किसी के लिए प्रेरणा है। दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि मैंने देवाधिदेव महादेव प्रभु की भक्ति के अलावा किसी और चीज की कामना नहीं की, मेरा मानना है कि आने वाली पीढिय़ों को धर्म और संस्कृति से जोडऩा ही असली सेवा है, जिस उद्देश्य से बोल बम कांवरिया संघ की शुरुआत हुई थी, इसका लाभ सैकड़ो श्रद्धालुओं को आज भी अनवरत 33 वर्षों से प्रभु भक्ति का लाभ मिल रहा है। श्रावण मास के प्रथम सोमवार में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में कांवरियागण व  श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment