
(धमतरी) 784 नग नशीली दवाइयों के साथ दो गिरफ्तार
- 29-Sep-25 12:56 PM
- 0
- 0
धमतरी, 29 सितबंर (आरएनएस)। जिले की कुरूद थाना पुलिस ने नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 784 नग नशीली टेबलेट के साथ-साथ मोटरसायकल और मोबाइल फ ोन भी जप्त किए गए। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
बताा दें कि एसपी धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ नशे के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा है सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में दिनांक 28.09.2025 को थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक काले रंग की मोटरसायकल क्रमांक सीजी 05 एआर 0433 में ग्राम भाठागांव केनाल रोड से मरौद की ओर नशीली दवाइयों की सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम मरौद केनाल रोड स्थित बजरंग मंदिर के पास घेराबंदी की। यहाँ से दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अजय उर्फ राजा कुर्रे पिता कमलेश्वर कुर्रे, उम्र 19 वर्ष, निवासी मरौद थाना कुरूद, जिला धमतरी तथा डिलेश्वर कुमार उर्फ डिलू यादव पिता हेमंत यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी मरौद थाना कुरूद, जिला धमतरी होना बताया जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो आरोपी अजय उर्फ राजा कुर्रे के पास से पास्मो-प्रोक्सीवोन प्लस कैप्सूल - 48 पत्ता (कुल 384 नग), वजनी 147.84 ग्राम, कीमत 4,262.40/-रूपये,रेडमी स्मार्टफोन - कीमत 3,000 रूपये,हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसायकल क्रमांक सीजी 05 एआर 0433 - कीमत 40,000 रूपये
वहीं आरोपी डिलेश्वर कुमार यादव से नाइट्रोसन-10 - 04 पैकेट (40 पत्ता) (कुल 400 नग टेबलेट), वजनी 04 ग्राम, कीमत 3,120 रूपये
वीवो स्मार्टफ ोन कुल जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 54,382.40 रूपये जब्त किया गया है।
मामले में दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 22(ख) (एनडीपीएस एक्ट) नारकोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि धमतरी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। चिट्टा (हेरोइन), गांजा एवं अवैध शराब जैसे मादक पदार्थों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही कर तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
धमतरी पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...