
(धमतरी,) आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम विकास योजना निर्माण बैठक आयोजित
- 25-Sep-25 03:16 AM
- 0
- 0
धमतरी, 25 सितम्बर (आरएनएस )। जिला कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने आज धमतरी जिले के बेन्द्रनावगांव में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्राम विकास योजना (ङ्कद्बद्यद्यड्डद्दद्ग ्रष्ह्लद्बशठ्ठ क्कद्यड्डठ्ठ) निर्माण हेतु बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य ग्राम की वास्तविक आवश्यकताओं और संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ठोस विकास योजना तैयार करना था, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में स्थायी सुधार लाया जा सके।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक में ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान कृषि, सिंचाई और आजीविका संवर्धन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर मिश्रा के निर्देश
कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से प्रत्येक ग्राम की प्राथमिकताओं को चिन्हित कर योजनाबद्ध विकास किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों और ग्रामीणों को निर्देशित किया कि –
• कृषि उत्पादन को वैज्ञानिक पद्धतियों से बढ़ावा दिया जाए।
• सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया जाए।
• स्थानीय संसाधनों पर आधारित आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की जाए।
ग्रामवासियों से आह्वान
कलेक्टर ने कहा कि ग्राम विकास योजना तभी सफल होगी जब ग्रामवासी इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी देंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपनी आवश्यकताओं और सुझावों को स्पष्ट रूप से रखें, ताकि योजनाएं जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी साबित हो सकें।
सहयोग और सहभागिता का संकल्पबैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने ग्राम विकास में सहयोग और सहभागिता का संकल्प लिया तथा अभियान को सफल बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Related Articles
Comments
- No Comments...