(धमतरी/कुरुद) मासूम के साथ अनाचार, तहसील के सामने हुआ जोरदार विरोध-प्रदर्शन

  • 15-Oct-24 07:13 AM

धमतरी/कुरुद, 15 अक्टूबर (आरएनएस)।  4 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज में की गई लापरवाही के खिलाफ ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने 14 अक्टूबर को तहसील कार्यालय कुरूद के सामने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया साथ ही ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें छात्र संगठन एआईडीएसओ, युवा सगठन एआईडीएवायओ, महिला संगठन एआईएमएसएस द्वारा सौपे गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा है कि बच्ची के पूरे इलाज का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाए और पूरी व्यवस्था सरकार के देखरेख में हो। इलाज में लापरवाही बरतने वाले डाक्टरों पर उचित कार्यवाही किया जाए। महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए। नशे, शराब, पोर्नोग्राफी साइट्स व अश्लीलता पर रोक लगाये व बलात्कारियों को सजा देने हेतु कठोर कानून बनाये। सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, जिला अस्पतालो में सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टरों की तत्काल व्यवस्था की जाये पर्याप्त नर्सों व स्टाफ की व्यवस्था की जाये सभी प्रकार की मशीन व ऑपरेटर की व्यवस्था की जाये एवम इलाज में लापरवाही बरतने अधिकारियों कर्मचारियों पर कठोर की जाये।संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आज हमारे देश को आजाद हुए 76 साल हो गए है लेकिन आज भी महिलाए, बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। अभी 18 सितंबर की शाम 4:30 बजे के करीब एक मासूम 6 साल की बच्ची स्कूल से आने के बाद खेल रही थी तभी 17 साल का नाबालिक लड़का उसको ठेले में घुमाने के बहाने उसे घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ब्यारा में ले गया और उसके साथ बलात्कार कर अमानवीय घटना को अंजाम दिया। जब बच्ची गिरते संभालते घर पहुंची उसने रोते हुए बताया कि मुझे बहुत दर्द हो रहा है उसके बाद वे गाँव के 3 डाक्टरो के पास भटकते रहे पर सब ने इलाज करने से मना किया। रातभर बच्ची दर्द से तड़पती रही। 19 सितंबर को सिविल अस्पताल कुरुद लाया गया।
डीके-
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment