
(धमतरी )भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने सुप्रसिद्ध कवि सुरजीत नवदीप के निधन पर दी श्रद्धांजलि
- 16-Sep-25 02:19 AM
- 0
- 0
, धमतरी 16 सितंबर (आरएनएस)। शब्दों से जो दिलों को छू जाए,भावों को जो सुरों में गुनगुनाए, वो नाम था सुरजीत नवदीप - रंजना साहू
धमतरी -: भारतीय जानता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रंजना साहू ने प्रसिद्ध साहित्यकार सुरजीत नवदीप के निधन पर उन्हें वनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि सुरदीप नवदीप जी की कृतियों में देश, समाज और समकालीन स्थितियों के साथ संवेदनाओं के सम्मोहक मिश्रण की अनुभूति होती है। उन्होंने धमतरी को देश विदेश में पहचान दिलाई है,उनका जाना काव्य जगत के साथ धमतरी के लिए भी अपूर्णीय क्षति है,मेरा उनसे व्यक्तिगत लगाव रहा और हमारे पितातुल्य श्रद्धेय सुरजीत नवदीप जी का समय मय पर मार्गदर्शन मिलता रहा और बेहद नज़दीक से उनके अनुभवों और धमतरी के प्रति उनके नज़रिए को जानने के अनेक अवसर मिले,शब्दों से जो दिलों को छू जाए,भावों को जो सुरों में गुनगुनाए,वो नाम था सुरजीत नवदीप,उनकी रिक्तता हमें सदैव अधूरा महसूस कराएगी,परंतु उनके द्वारा रचित कविताएँ और उनका जीवनदर्शन सदैव उनके प्रशंसकों चाहने वालों और धमतरी वासियों के जीवन को आनंदित और प्रेरित करते रहेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...