
(धमतरी ) धमतरी पुलिस थाना सिहावा की कार्यवाही- 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त
- 24-Sep-25 12:31 PM
- 0
- 0
सिहावा पुलिस द्वारा आरोपी से शराब बनाने के उपकरण, ड्रम और नगदी रकम सहित कुल 4700/- रूपये किया गया जप्त
धमतरी पुलिस द्वारा सूखा नशा,अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही है कार्यवाही
धमतरी :-24 सितबंर (आरएनएस) जिले के पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोरमुडपारा, सांकरा में एक व्यक्ति अपने घर के परछी में हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए थाना सिहावा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और दबिश दी। पूछने पर उसने अपना नाम लक्ष्मीनाथ ध्रुव पिता लीलाम्बर ध्रुव, उम्र 36 वर्ष, निवासी कोरमुडपारा वार्ड क्रमांक-15, ग्राम सांकरा, थाना सिहावा, जिला धमतरी (छ.ग.) बताया।
आरोपी से जप्त सामग्री
गवाहों की उपस्थिति में आरोपी के घर से निम्न वस्तुएँ बरामद की गईं –
? 01 सफेद प्लास्टिक जरकीन (10 लीटर क्षमता) में कच्ची महुआ शराब - 10 लीटर
? 02 सफेद प्लास्टिक जरकीन (5-5 लीटर क्षमता) में कच्ची महुआ शराब - 10 लीटर
? कुल कच्ची महुआ शराब- 20 लीटर (कीमत लगभग 4,000/-रूपये)
? 04 छोटा नीला ड्रम (महुआ पाश से भरा हुआ)
? शराब बनाने के उपकरण
? 03 नग स्टील गिलास
? बिक्री रकम 720/- रूपये नगद
? कुल बरामदगी - लगभग 4,700/-रुपये
वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के कृत्य आबकारी एक्ट के तहत पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से थाना सिहावा में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)(क), 34(1)(च), 34(2), 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
धमतरी पुलिस का संदेश
धमतरी पुलिस लगातार अवैध शराब निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...