
(धमतरी ) नि:शुल्क सायकल वितरण से छात्राएँ हो रहीं आत्मनिर्भर- केशव टेकाम
- 21-Sep-25 02:23 AM
- 0
- 0
धमतरी , 21 सितम्बर (आरएनएस)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ में नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमीं में अध्ययनरत 84 छात्राओं को सायकल वितरित किया गया। नि:शुल्क साइकिल वितरण के पश्चात छात्राओं में काफी खुशी व चेहरे पर एक सुकून भरा मुस्कान देखने मिला। माता सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन अर्चन के साथ ग्राम पंचायत फरसियाँ के सरपंच केशव टेकाम, उपसरपंच त्रिलोक साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष शिवदयाल साहू, स्कूल के लिए भू दानदाता ग्राम पटेल कोमल कश्यप, उत्सव समिति के अध्यक्ष कौशल साहू, उत्सव समिति के सचिव सोमनाथ साहू, विद्यालय के प्राचार्य नीरज सोन की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
फरसियाँ के सरपंच केशव टेकाम ने कहा कि दूरस्थ अंचल के बालिकाओं के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। सरस्वती सायकल योजना ने न केवल छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में मदद की है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं। इस योजना के तहत शासन ने अब तक लाखों छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरित की हैं। यह योजना न केवल छात्राओं को शिक्षा के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है। इस योजना के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में छात्राओं की स्कूल उपस्थिति में वृद्धि हुई है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष शिवदयाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी विद्यार्थी केवल साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना से विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे, समय की बचत होगी तथा उनकी उपस्थिति में भी सुधार आएगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें परिश्रम और लगन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य नीरज सोन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क वितरण योजना न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करती है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में समावेशी विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती है। विद्यालय के लिए भूदान दाता कोमल कश्यप ने कहा कि सरकार बेटियों की शिक्षा पर विशेष कार्य कर रही है। सरस्वती साइकिल वितरण जैसे हर वो संभव सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। इससे बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी हो। आप सब अच्छे से पढ़ाई करें व विद्यालय का नाम रोशन करें। उपसरपंच त्रिलोक साहू ने कहा कि इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनकी आगे की पढाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार की बेटियो के लिए यह योजना एक बडा वरदान है। इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है। सायकल वितरण प्रभारी प्रेमलाल ध्रुव ने बताया कि 84 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। जिसमें से 55 अनुसूचित जनजाति, 3 अनुसूचित जाति और 26 ओबीसी छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। छात्रा दीपिका वट्टी ने कहा अब साइकिल मिलने से स्कूल आने-जाने में अधिक समय और ऊर्जा की बचत होगी, जिससे वह अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। इस योजना का लाभ उठाने वाली एक छात्रा ने कहा मुझे स्कूल आने के लिए 2 किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ता था। लेकिन अब मुझे साइकिल मिल गई है, जिससे मैं आसानी से स्कूल जा सकती हूँ और मैं अब स्कूल में नियमित रूप से उपस्थित हो पाऊंगी और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयास करूंगी। छात्रा कनिका ने कहा घर से स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण स्कूल में नियमित उपस्थिति नहीं दे पाती थी, जिसकी वजह से कोर्स में भी पीछे रह जाती थी, लेकिन अब सायकल मिलने से स्कूल में नियमित रूप से उपस्थित हो पाऊंगी और माता-पिता भी खुश होंगे कि मैं अब नियमित स्कूल जा पाऊँगी। विद्यालय के व्याख्याता निरुपमा श्रीमाली, किरन श्रीमाली, लोमश कुमार पटेल, यशपाल साहू, प्रेमलाल ध्रुव, अरविंद सोम, रेणु सोम, अंजना लाउत्रे, ऋषिकेश साहू, शिल्पा मानिकपुरी, पारुल बिसेन त्रिवेणी सूर्यवंशी, गीतिका निषाद, आरती निषाद, नीलम साहू, टिकेश साहू, त्रिलोक कपूर ध्रुव, भगवती ध्रुव, ललिता निषाद, भरत चनाप उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...