
(धमतरी ) सेवा पखवाड़ा अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु शिविर का आयोजन
- 26-Sep-25 01:54 AM
- 0
- 0
परिवहन विभाग द्वारा 10 दिव्यांगजनों को लर्निंग लाइसेंस तथा 1 को बस पास जारी किया गया
धमतरी 26 सितम्बर (आरएनएस )। समाज कल्याण विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत गुरुवार को जनपद पंचायत मगरलोड में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर तिलोत्तमा साहू, जनपद सदस्य, राजेश साहू, जनपद सदस्य तथा नरेश सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यक्रम में दिव्या ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत मगरलोड उपस्थित । उप संचालक समाज कल्याण डॉ.मनीषा पाण्डे ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ सेवाएं प्रदान की गईं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंख एवं कान के विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से दिव्यांगों का चिन्हांकन, आंकलन एवं प्रमाणीकरण कर प्रमाण पत्र बनाए गए। कुल 30 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया, जिनमें से 11 को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया तथा 19 को जांच हेतु जिला चिकित्सालय रिफर किया गया।** परिवहन विभाग द्वारा 10 दिव्यांगजनों को लर्निंग लाइसेंस तथा 1 को बस पास जारी किया गया। श्रम विभाग द्वारा संगठित एवं असंगठित श्रमिकों के कुल 12 कार्ड बनाए गए। बैंक प्रतिनिधियों द्वारा शिविर में खाता खोलने एवं केवाईसी की सुविधा दी गई, जिसके अंतर्गत एक दिव्यांग का खाता खोला गया।*इसी प्रकार राशन कार्ड हेतु कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1 राशन कार्ड जारी किया गया, 2 नए बनाए गए तथा शेष रिप्रिंट किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा 11 प्रमाण पत्र जारी किए गए एवं 19 प्रकरण जिला चिकित्सालय जांच हेतु भेजे गए। सेवा पखवाड़ा के इस शिविर में दिव्यांगजनों एवं आमजन को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...