(धमतरी-नगरी)स्वस्थ्य नारी शशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत विशेष कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन

  • 23-Sep-25 11:28 AM

धमतरी-नगरी दिनांक, 23 सितंबर (आरएनएस):को सिविल अस्पताल नगरी में बालको कैसर विशेषज्ञ अस्पताल रायपुर के सहयोग से विशेष कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 71 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 26 मरीजों को कैंसर जांच के लिए चुना गया। प्रारंभिक जांच में 16 लोगों में कैंसर की संभावना पाई गई है, जिनमें 3 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं।

इस कैंप में ऐसे मरीज शामिल थे जो आर्थिक एवं दूरी की समस्याओं के कारण समय पर जांच नहीं करा पा रहे थे। सभी मरीजों का काउंसलिंग किया गया और उन्हें आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज के बारे में जागरूक किया गया। 16 मरीजों के नियमित फॉलोअप की योजना विकासखंड स्तर पर बनाई गई है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल अस्पताल नगरी की चिकित्सक टीम, बालको अस्पताल रायपुर की ऑनकोलॉजिस्ट डॉक्टर हेमलता, और अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।

डॉक्टर अरुण कुमार नेताम ने बताया कि यह कैंप जिले में पहली बार आयोजित किया गया है और इससे आम जनता को लाभ मिलेगा। भविष्य में इसे विकासखंड के बड़े जनसंख्या क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आयोजित करने की योजना है, ताकि कैंसर का समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment