(धमतरी-रायपुर) प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता

  • 17-Apr-25 02:45 AM

धमतरी-रायपुर, 17 अप्रैल (आरएनएस)। कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए हैं। कुरूद तहसील के ग्राम कठौली निवासी  बुधरू राम निषाद की मधुमक्खियों के काटने पर मृत्यु होने के फलस्वरूप उनकी पत्नी मती उषा बाई निषाद को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह बेलरगांव तहसील के ग्राम पांवद्वार के  देउराम नेताम की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पुत्री हेमलता को, धमतरी तहसील के ग्राम सांकरा की सावित्री साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता  तेजपाल साहू को, भखारा तहसील के ग्राम जोरातराई निवासी यश कुमार साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता  नोहस सिंह साहू को, कुरूद तहसील के ग्राम मेंडरका निवासी यादराम साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी मती रामेश्वरी को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही मगरलोड तहसील के ग्राम खड़मा निवासी  पवन ध्रुव की विद्युत तार के करंट लगने से मृत्यु होने पर उनके पिता  अकतूराम ध्रुव को और भखारा तहसील के सेमरा सी निवासी  दूजराम च्रक्रधारी की टूटे हुए विद्युत तार के सम्पर्क में आने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी मती लक्ष्मी को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment