(धमतरी-रायपुर) विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गई कैंडल रैली
- 01-Dec-24 09:52 AM
- 0
- 0
0- स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिलाई गई शपथ
धमतरी-रायपुर, 01 दिसंबर (आरएनएस)। आज विश्व एड्स दिवस है। इसके मद्देनजर एड्स दिवस की पूर्व संध्या 30 नवंबर को जिला चिकित्सालय धमतरी के प्रांगण में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू एल कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आर सूर्यवंशी द्वारा उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियो एवं नर्सिंग स्टुडेंट को एच आई वी/ एड्स पीडि़तो से किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने एवं समानता का अधिकार देने हेतु शपथ दिलाई गई। इसके बाद नर्सिंग स्टुडेंट के द्वारा जागरूकता संदेश देते हुए कैंडल मार्च शहर के मुख्य मार्ग से निकाला गया। इस कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवी संस्था के साथ ही ट्रांसजेन्डर और नोडल अधिकारी डॉ आदित्य सिन्हा उपस्थित रहे।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...